चने की साप्ताहिक समीक्षा रिपोर्ट : आगे कैसा चल सकता है चने का बाजार जाने इस रिपोर्ट में !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

चने की साप्ताहिक समीक्षा रिपोर्ट : आगे कैसा चल सकता है चने का बाजार जाने इस रिपोर्ट में मंडी भाव प्लांट भाव मिल डिलीवरी दिल्ली मुंबई चेन्नई कोलकाता लाइन और सभी की तेजी मंदी की नई अपडेट के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जरूर जुड़े हमारे व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें WATSUP GROUP में जुड़े

चना उत्पादन की स्थिति 

देसी चने का उत्पादन इस पर 80/82 लाख मीट्रिक टन के करीब है, जबकि हमारी खपत 125 लाख मीट्रिक टन के करीब है,

चना में माल की कमी से तेजी 

ऑस्ट्रेलिया का चना नवंबर से पहले आना मुश्किल लग रहा है, पहले का पुराना माल जो कोलकाता सहित कुछ बंदरगाहों पर लगा था, वह सब निपटकर खप चुका है। कुछ बड़ी कंपनियों के पास माल है, वह बिकवाल नहीं है।

Chana teji mandi व्यापार कैसे लाभदायक हो रहा है 

हाजिर सौदा करने पर 8000 रुपए पोर्ट पर पड़ रहा है, इन परिस्थितियों को देखते हुए वर्तमान भाव के चना जो 7800 रुपए लॉरेंस रोड पर खड़ी मोटर में बिक रहा है, इसमें व्यापार लाभदायक रहेगा।

Chana report (देसी चने में आगे कैसे चल सकता है बाजार )

देसी चने का बाजार उत्पादन पर निर्भर ज्यादा करता है लेकिन इस वर्ष फसल अनुकूल नहीं हुई है जिस कारण से उत्पादन कम है और देश में खपत ज्यादा है जिससे माल कम मिल रहा है और डिमांड ज्यादा है पाइप लाइन भी खाली है और चने की नई आवक आने में काफी समय है और इस सप्ताह बाजार में बदलाव देखने को मिला है इन सब स्थिति को देखते हुए यहां लग रहा है कि देसी चने का बाजार अभी और तेज हो सकता है लेकिन बाजार तुम्हारी सीजन पर भी निर्भर करेगा आने वाला सीजन त्योहारों के हिसाब से काफी प्रमुख है जिससे चने की खपत और भी बढ़ेगी लेकिन इस तेजी को रोकने के लिए विकल्प में सस्ता मटर भी है

काबुली चना ( डालर चना ) आ सकती है मंदी 

हम मानते हैं कि उत्पादक मंडियों में काबुली चने के ऊंचे भाव चल रहे हैं, लेकिन यह भी नहीं भूलना है कि पिछले महीने जो अफरा तफरी मचा कर काबुली चने हर भाव में कारोबारी व सटोरिये खरीदते चले गए थे, वह माल वास्तविक रूप में नहीं खपा है। वर्तमान में 10 दिनों से ग्राहकी काफी कमजोर चल रही है तथा कनाडा ऑस्ट्रेलिया में नया काबुली चना आ चुका है। दूसरी ओर उत्पादन घरेलू अधिक इस बार हुआ ही था, इन सारी परिस्थितियों को देखते हुए पिछले दिनों की अप्रत्याशित तेजी अभी इस महीने दुखदाई रहेगी। वर्तमान में महाराष्ट्र के बिना छने हुए माल 100/104 रुपए प्रति किलो चल रहे हैं।

यहां देखें सभी मंडियो के  भाव

यहां देखें तेजी मंदी रिपोर्ट

वर्तमान में ताजा मंडियों के भाव

राजकोट देसी चने का बाजार

7000 से 7750 तक

जूनागढ़ देसी चने का बाजार

6800 से 7250 तक

गोंडल देसी चने का बाजार

7200 से 7200

अमरावती देसी चने का बाजार

7000 से 7500

अलवर देसी चने का बाजार

6900 से 7200 ( 25 रूपए मंद )

भाटापारा देसी चने का बाजार

6100 से 6900

कोटा देसी चने का बाजार

6900 से 7150

इंदौर मंडी डॉलर चना रेट

• आज कंटेनर धारणा : (44×46) 15000/(58×60) 12000 [ इन भावों में लेवाल कमजोर है]

• बेस्ट – 1L 12400 से 12800 :: 2L 12000 से 12500 :: 3L 12000 से 12300

• निचले माल : 10000_11105 से 12080

• जनरल : (मीडियम : 25-30% मोटे : 10-30% लाल दाना या लाईन वाले माल) 12100 से 12960

• बेस्ट : 13205 से 13580 :: हाई : नही बोल्ड : नही

• एक्सट्रा सुपर : 14665 : 14400 (दोनो कैंसिल)

• काकटू 8300 : डंकी डॉलर 7905 (कैंसिल) : 10305:4

ले 10400 : 10600:11000:11505: • बिटकी

6690 (एवरेज : कैंसिल) :

नोट : दोस्तों जो इनफॉरमेशन हमने आपको दी है यह इंटरनेट पर मौजूद जानकारी का इकट्ठा करके यह रिपोर्ट बनाई गई है लेकिन अपना व्यापार अपने विवेक पर करें

Leave a Comment