तेलों की इंपोर्ट ड्यूटी बड़ी : सोयाबीन किसानो के लिए खुश खबरी !

WhatsApp Group (Join Now) Join Now
Telegram Group (Join Now) Join Now

किसान भाइयों आपकी मुहिम जो लगातार सोयाबीन के भाव बढ़ने को लेकर चल रही थी इस संदर्भ में सरकार एक के बाद एक बड़े फैसले कर रही है जैसा कि कुछ दिन पहले सरकार ने एसपी पर सोयाबीन की खरीदी को मंजूरी दी थी और अब सरकार ने देर रात बड़ा फैसला किया है तेलों पर लगी इंपोर्ट ड्यूटी यानी आयात शुल्क बढ़ा दिया है जिसकी पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से हमने दिए इसलिए इस पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़ें 

मध्य प्रदेश में सरकार ने एसपी ने सोया  खरीदी का समय किया था घोषित 

*प्रदेश में किसानों से समर्थन मूल्य पर सोयाबीन खरीदी का कार्य 25 अक्तूबर से 31 दिसंबर 2024 तक किया जाएगा।

*मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के निर्देश पर मुख्यसचिव श्रीमती वीरा राणा की अध्यक्षता में खरीदी कार्य के लिए उत्कृष्ट व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए संपन्न हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया।*

सरकार ने तेलों के आया शुल्क इस प्रकार बढ़ाएं

*कच्चे सोयाबीन, कच्चे पाम तेल और कच्चे सूरजमुखी तेल पर मूल सीमा शुल्क (बीसीडी) शून्य से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है। रिफाइंड पाम तेल, रिफाइंड सूरजमुखी तेल और रिफाइंड सोयाबीन तेल पर मूल सीमा शुल्क 12.5% से बढ़ाकर 32.5% कर दिया गया है।*

तेलों पर कितना दिखेगा असर जाने 

*क्रूड और रिफाइंड तेलों पर इम्पोर्ट ड्यूटी में २०% की बढ़ोतरी*

▪️पिछले कुछ दिनों में तेलों में १०% की तेजी पहले ही आ चुकी है

▪️20% में से १०% की तेजी आ गयी है ▪️इसलिए तेलों के भाव १०% और बढ़ने की प्रबल संभावना

सोयाबीन और सरसो में कितनी आयेगी तेजी

दोस्तो सरकार के इस फैसले से सोयाबीन तेल और सरसों तेल में दिखेगी तेजी इसी के साथ सोयाबीन किसानों के लिए भी बड़ी खुशखबरी है क्योंकि अब मार्केट में डिमांड बढ़ेगी जिसे सोयाबीन में एक अच्छी जोरदार तेजी आपको आने वाले समय में देखने को मिलेगी 

सोया प्लांट पर असर तेजी से खुले आज प्लांट

*सोया प्लांट महाराष्ट्र(SOYA PLANT MAH.)*

*कीर्ति (KIRTI)*

लातूर (LATUR)5000+100

सोलापुर (SOLAPUR)5000+100

कुशनूर (KUSHNUR)5000+100

हिंगोली (HINGOLI)5000+100

 

दोस्तों इस प्रकार आपने सरकार के एक के बाद एक बड़े फैसले देखे हैं जो जो कि सीधे-सीधे किसानों की मुहिम का असर है इसी प्रकार अब सोयाबीन में सिर्फ सोया वायदा और खुल जाए तो पूरे साल सोयाबीन का मार्केट अच्छा चलता रहेगा

Leave a Comment