48 Hp तक का एक दमदार ट्रैक्टर खेती के लिए लेने का सोच रहे हैं तो एक बार जॉन डियर के इस ट्रैक्टर के फीचर्स अवश्य देख ले !..
48 HP John Deere tractor : 2025 में 48 एचपी का यहां ट्रैक्टर है सबसे खास जाने इसके फीचर्स और कीमत ! किसान साथियों यदि आप भी 48 एचपी का एक दमदार और शानदार ट्रैक्टर लेने के बारे में सोच रहे हैं जो कम कीमत में हो अच्छी वारंटी के साथ आता हो उसी के साथ में खेती के काम में निपुण हो और खेती के काम के साथ-साथ आप उसे व्यावसायिक इस्तेमाल में भी कर सकते हैं तो किसान साथियों जॉन डीयर कंपनी का 5205 ट्रैक्टर के बारे में अवश्य जाने ले क्योंकि यहां ट्रैक्टर आपके लिए हो सकता है एक अच्छा और सही विकल्प ( john deere 5205d price on road )
48 HP John Deere tractor :- किसान साथियों हमारे देश में कृषि एक प्रमुख और सबसे ज्यादा किया जाने वाला व्यवसाय है जिसमें किसान विभिन्न प्रकार की सब्जियों और अनाज की खेती करते हैं लेकिन आज के इस टेक्निकल युग में पारंपरिक तरीकों को छोड़कर आधुनिकता से किसान जोड़ रहे हैं ऐसे में किसानों को एक दमदार और अच्छे ट्रैक्टर की आवश्यकता खेती में होती है व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
ऐसे में किसान जॉन डीयर कंपनी के ट्रैक्टरों को काफी पसंद करते हैं क्योंकि यह ट्रैक्टर दमदार किफायती और शानदार होते हैं इसी में यदि आप एक 48 एचपी तक के मीडियम मिड रेंज ट्रैक्टर की तलाश कर रहे हैं तो जॉन डियर का 48 एचपी का यहां ट्रैक्टर
आपके लिए काफी सही विकल्प हो सकता है क्योंकि जो किसान खेती के साथ-साथ कुछ और कार्य जैसे कि किराए पर अपना ट्रैक्टर चला कर एक और इनकम कमाना चाहते हैं या फिर ट्रॉली जैसे कार्यों में ट्रैक्टर का इस्तेमाल करना चाहते हैं उन्हें एक दमदार ट्रैक्टर की जरूरत होती है ऐसे में जॉन डीयर कंपनी के सभी ट्रैक्टर काफी दमदार होते हैं
जिनका इस्तेमाल आप खेती के कार्यों के सिवा अन्य कार्यों में भी कर सकते हैं जैसे की फसल को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में और ट्रैक्टर को आप दमदार उपकरणों के साथ भी इस्तेमाल कर सकते हैं
john deere 5205 d :- किसान साथियों भारतीय बाजारों में 48 एचपी के कई शानदार ट्रैक्टर आते हैं लेकिन आज हम बात कर रहे हैं जॉन डीयर कंपनी के 5205d के बारे में जो ट्रैक्टर काफी केफायती बढ़िया और दमदार है जो 48 एचपी की कैटेगरी में आता है यह ट्रैक्टर 2100 आरपीएम जनरेट करता है इस ट्रैक्टर को आप खेती के साथ अन्य व्यावसायिक इस्तेमालों में भी प्रयोग कर सकते हैं इस ट्रैक्टर में आपको एक शानदार लुक की फायदे और दमदार मेंटेनेंस मिलती है जो भारतीय किसानों के लिए एक वरदान से काम नहीं है
यहां भी पड़े =: यह सब्जी बिकती है 2 लाख रुपए प्रति किलो जाने कैसे करे यह खेती !
48 HP John Deere tractor || john deere 5205 full specification
जॉन deere कंपनी का यहां ट्रैक्टर किसानों को चलाने में भी काफी आरामदायक रहता है क्योंकि यह ऊबड़ खाबड़ सख्त जमीन को भी जुताई कर सकता है इस ट्रैक्टर में आपको पावर स्टीयरिंग का सपोर्ट मिलता है 8 फॉरवर्ड और चार रिवर्स गियर का आपको गियर बॉक्स इस ट्रैक्टर में कंपनी की तरफ से दिया जाता है इस ट्रैक्टर में आपको सिंगल और डबल कलज सपोर्ट मिलता है जॉन डियर के इस ट्रैक्टर में तेल में डूबे हुए टैक्स ब्रेक मिलते हैं जिससे फिसलने वाली और शक्ति मिट्टी पर इस ट्रैक्टर को आसानी से रोका जा सकता है इस ट्रैक्टर के अगले टायर 6 * 16 के मिलते हैं और पिछले टायर 14.9 *28 के देखने को मिलेंगे
john deere 5205 Feature,s जॉन डियर का यहां ट्रैक्टर 48 प कैटेगरी में तीन सिलेंडर शक्तिशाली इंजन के साथ आता है इस ट्रैक्टर में किसानों को 60 लीटर का डीजल टैंक मिलता है जिसे एक बार फिलप करने पर किस लंबे समय तक अपने खेती के कार्यों को कर सकते हैं कंपनी के बताएं आंकड़ों के अनुसार यह ट्रैक्टर 1600 किलोग्राम की लिफ्टिंग क्षमता के साथ आता है इस ट्रैक्टर का कुल वजन 1870 किलोग्राम है : 48 HP John Deere tractor
किसानी सलाह के लिए व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
john deere 5205d price :- जॉन डियर के इस ट्रैक्टर की एक्स शोरूम प्राइस की बात करें किसान भाइयों हो तो 855000 है जो अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है इस ट्रैक्टर पर जॉन डीयर कंपनी की तरफ से 5 साल तक की वारंटी दी जाती है
यहां भी पड़े =: पशुपालन के लिए सरकार दे रही है लोन 50% सब्सिडी पर !
नोट; Mandikabhav.net वेबसाइट किसी भी सरकारी संस्था सरकारी विभाग या किसी भी सरकारी मंत्रालय से जुड़ी नहीं है ना ही किसी से कोई संबंध रखता है यहां सिर्फ एक व्यक्तिगत लेख एवं ब्लॉग है जिसमें दी गई समस्त जानकारी इंटरनेट के विभिन्न स्रोतों से ली गई है यदि इस आर्टिकल में किसी भी प्रकार की त्रुटि आई है तो कृपया क्षमा करें एवं हम से संपर्क करके कृपया उसे त्रुटि के बारे में बताएं हमारी टीम उसे त्रुटि को जल्द से जल्द सही करने का प्रयास करेगी धन्यवाद टीम Mandikabhav.net
यहां भी पड़े =: =: किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त नहीं मिलेगी ऐसे किसान जो यहां काम पूरा नहीं करेंगे आईए जानते हैं
यहां भी पड़े =:गांव के बेरोजगार युवक खाद बीज की दुकान के लिए इस तरह प्राप्त करें लाइसेंस !
व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां दबाए-:WATSUP GROUP में जुड़े
मेरा नाम रवि मीणा है में मूलतः राजगढ़ मध्यप्रदेश का निवासी हु और में काफी सालों से ब्लागिंग कर रहा हु मेरी रूचि नई नई योजनाओं तथा न्यूज के बारे में जानकारी लेकर उन्हें सभी लोगो तक एक दम सरल भाषा में इंटरनेट के माध्यम से पहुंचाकर उन्हें जागरूक करने में है इसलिए हमने यह वेबसाइट बनाई है हमारा उद्देश्य है की सभी लोगो तक सरकार की लाभकारी योजनाएं की जानकारी पहुंच सके हमने हर योजनाओं तथा न्यूज के पहलू का विस्तारपूर्वक अध्ययन के करने के बाद पोस्ट करते है फिर भी कोई त्रुटि या अन्य समस्या हो तो कृपया हमें ईमेल करे हमारा ईमेल पता है rm467ravi@gmail.com